Chaibasa : चाईबासा की मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने अवैध लोडेड पिस्टल के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम रमेश दास बताया गया। करीब 44 साल का रमेश दास चाईबासा के ही गुटूसाई तुरीटोला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और सात जिंदा गोलियां जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि बीते शाम में चाईबासा पुलिस कप्तान अमित रेणु को सूचना मिली थी कि सरायकेला की ओर से एक शख्स अवैध हथियार लेकर चाईबासा की ओर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने ग्राम टोन्टो पुलिया के पास सरायकेला की दिशा से आने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान एक पैशन प्रो बाइक (संख्या JH06F-2913) पर सवार शख्स को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति से हथियार के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने हथियार को विधिवत जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Also Read : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : मंगलवार को 300 बूथों पर वोटिंग, 2.56 लाख मतदाता करेंगे मतदान


