Gayaji : गयाजी में महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हरीहर सुब्रमण्यम स्टेडियम, गांधी मैदान में पहली बार अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग प्रथम महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिला एथलेटिक्स संघ का कहना है कि यह प्रतियोगिता जिले में एथलेटिक्स को नई पहचान देगी।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि लीग के लिए करीब 350 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया है। जिले के 30 स्कूलों की टीमें ट्रैक पर अपने प्रदर्शन का जलवा दिखाने उतरेंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गया की बेटियों को एथलेटिक्स में आगे बढ़ाने का मौका देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है।
लीग का उद्घाटन शनिवार सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार और वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह संयुक्त रूप से करेंगे।

दिनभर विभिन्न ट्रैक और फील्ड इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। लंबी दौड़, छोटी दौड़, ऊँची कूद से लेकर थ्रो इवेंट्स तक कई प्रतिस्पर्धाएँ होंगी, जिनमें बालिकाएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में गया जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक डॉ. नवनीत निश्चल और अध्यक्ष हरिप्रपन उर्फ पप्पू जी मौजूद रहेंगे।
संघ का कहना है कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। गया में पहली बार हो रही यह पहल बालिकाओं के खेल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है और जिले में एथलेटिक्स को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
Also Read : IND vs SA दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

