Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र की 33 वर्षीय महिला रेशमी कर्मकार करीब एक महीने से लापता है। उसके पति रोहिण कर्मकार ने कई हफ्तों तक खुद तलाश करने के बाद अब पुलिस की शरण ली है।
रोहिण के अनुसार, उनकी पत्नी 10 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी, घर पर उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि रेशमी ने बैंक से लोन लिया था और उसका कलेक्शन एजेंट नियमित रूप से घर आता था। घटना वाले दिन भी उसकी पत्नी की मोबाइल पर उसी एजेंट से बात हुई थी। रोहिण का संदेह है कि एजेंट ही उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also read:जमशेदपुर में सामुदायिक शौचालय निजी उपयोग में देने के आरोप पर सियासी गरमाहट…
Also read:ऑपरेशन सिंदूर की जांबाज़ महिला ऑफिसर्स पहुंचीं केबीसी 17 में