Jamshedpur : कोटूसोल गांव में बीती देर रात दो जंगली हाथियों ने मासा टुडू के घर पर हमला कर दिया। हाथियों ने घर का दरवाजा और खिड़कियां तोड़ दीं और घर में रखा अनाज खा गए। गनीमत रही कि हमले के वक्त ग्रामीण जाग गए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने भगाया हाथी
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बुलाया और मशाल जलाकर, बम फोड़कर और शोर मचाकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ दिया। हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुआवजा फॉर्म भरवाया।
क्षेत्र में बना हुआ है खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि बहरागोड़ा-चाकुलिया क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। कभी हाथियों की मौत हो रही है तो कभी हाथियों के हमले में इंसानों की जान जा रही है। इसके बावजूद वन विभाग कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Also Read : मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की के साथ दरिंदगी का प्रयास, 30 मिनट में धराया आरोपी