Jamtara : जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के पाइपलाइन के पास बीती देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पत्नी ने अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महावीर यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी काजल देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपसी विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, महावीर यादव एक ट्रक ड्राइवर थे और उन्होंने काजल देवी से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। रविवार रात भी दोनों में विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि काजल देवी ने गुस्से में आकर महावीर की छाती पर चाकू से हमला कर दिया। इससे महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया और काजल देवी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
मिहिजाम थाना प्रभारी का बयान
मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया, “पाइपलाइन क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति को चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच विवाद के बाद गुस्से में पत्नी ने यह कदम उठाया। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।”