Johar Live Desk : WhatsApp लगातार अपने फीचर्स को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में कंपनी ने अब यूजर्स के लिए 8 नए इमोजी पेश किए हैं, जो चैटिंग को और भी एक्सप्रेसिव और मजेदार बना देंगे. इन इमोजी को WABetaInfo की एक रिपोर्ट में सबसे पहले सामने लाया गया है. नए इमोजी फिलहाल WhatsApp बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 2.25.15.6 में उपलब्ध हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन इमोजी को Unicode 16.0 के तहत शामिल किया गया है और बीटा यूजर्स इन्हें इमोजी कीबोर्ड से एक्सेस कर सकते हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.15.6: what’s new?
WhatsApp is officially releasing 8 new emojis from the latest Unicode 16.0, now available directly in the emoji keyboard!https://t.co/dk0RX2eN5k pic.twitter.com/noTVlRdeUq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 3, 2025
इन नए इमोजी में टायर्ड फेस विद अंडर-आई बैग्स, फिंगरप्रिंट, और बिना पत्तों वाला पेड़ जैसे यूनिक डिज़ाइन्स शामिल हैं. टायर्ड फेस इमोजी थकान को मजाकिया अंदाज़ में दिखाता है, वहीं फिंगरप्रिंट इमोजी सिक्योरिटी या आइडेंटिटी से जुड़ी बातचीत में मददगार हो सकता है. बिना पत्तों वाला पेड़ इमोजी मौसम या सूखे जैसे विषयों से जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है. अब तक एंड्रॉयड यूजर्स इन इमोजी को देख तो सकते थे, लेकिन सेंड नहीं कर सकते थे. लेकिन अब ये इमोजी WhatsApp के बिल्ट-इन इमोजी पिकर में पूरी तरह इंटीग्रेट कर दिए गए हैं. फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. बीटा परीक्षण के सफल रहने पर कंपनी इन इमोजी को स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर सकती है.
Also Read : चलते-चलते अचानक धधक उठी कार, युवक की झुलस कर मौ’त