Saraikela: सरायकेला-खरसावां में हर गुरुवार और शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार इन दिनों बदहाली का शिकार हो गया है। कभी ग्रामीणों की खरीद-बिक्री और रोजगार का बड़ा केंद्र रहा यह बाजार अब गंदगी, कचरे और कीचड़ से भर चुका है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यह हाट अब बाजार कम और डंपिंग यार्ड ज्यादा नजर आता है।
बाजार परिसर में जगह-जगह जलजमाव और कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां जाम हैं और कीचड़ से सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। इस गंदगी के कारण व्यापारी भी दुकान लगाने से हिचक रहे हैं वहीं ग्राहक भी इस माहौल में खरीदारी करने से बच रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यही हाट बाजार उनकी आमदनी का सहारा है लेकिन अब यहां व्यापार करना मुश्किल हो गया है। कचरे और गंदगी के बीच बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोग डर में जी रहे हैं कि कहीं यह गंदगी किसी बड़ी महामारी को ना बुला ले।
लोगों का आरोप है कि इस स्थिति की जानकारी कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दी गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
ग्रामीणों और व्यापारियों ने मांग की है कि हाट परिसर की जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए और नियमित व्यवस्था बनाई जाए ताकि बाजार फिर से पहले जैसा साफ-सुथरा और सुरक्षित बन सके।