Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने 10 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को सख्त चेतावनी दी है। निगम ने बताया है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी जाएगी। इस संबंध में एक मई से अब तक रांची के करीब 6 हजार उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है।
इन नोटिसों में बिजली कनेक्शन काटने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। डोरंडा, सेंट्रल, कोकर, रांची पूर्वी, रांची पश्चिमी और न्यू कैपिटल डिविजन के SDO स्तर के अधिकारियों द्वारा ये नोटिस भेजे जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद विभाग ने राजस्व और बकाया वसूली में सख्ती बढ़ा दी है।
जून से तेज होगा बिजली काटने का अभियान
JBVNL के अनुसार मई महीने में अभियान थोड़ा धीमा है, लेकिन जून से बकायेदारों की बिजली काटने की रफ्तार तेज होगी। फिलहाल उपभोक्ताओं को जागरूक कर बकाया जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बिल या अन्य समस्या हो तो यहां लें मदद
- नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराएं।
- व्हाट्सऐप नंबर 9155029417 पर बिल की फोटो या उपभोक्ता संख्या भेजें।
- टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करें।
बकाया बिल ऐसे चेक करें
- मोबाइल से 9431135503 पर “Hi” लिखकर व्हाट्सऐप भेजें।
- रिकोमेंडेड सर्विस में से Bill Related का चयन करें।
- बिजली बिल का एकाउंट नंबर दर्ज करें।
- बकाया राशि देखें और ऑनलाइन भुगतान करें।
Also Read : CM नीतीश कुमार ने पिंक बस सेवा का किया शुभारंभ
Also Read : बाबूलाल मरांडी ने मोरहाबादी अतिक्रमण हटाने पर उठाए सवाल, कहा – डीसी तत्काल नुकसान का आकलन कर दें मुआवजा
Also Read : धनबाद सहित तीन जिलों में खोले गए नए अवर निबंधन कार्यालय, पद भी सृजित
Also Read : सिर्फ केस होना काफी नहीं है, राहुल गांधी को जेल भेज देना चाहिए : दिलीप जायसवाल
Also Read : Snapchat पर अनजान शख्स को दोस्त बनाना पड़ा महंगा, 11 साल की बच्ची हुई यौ’न शो’षण की शिकार