New Delhi : ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है। लगातार हो रहे हमलों से हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है।
दूतावास ने कहा है कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग सतर्क रहें, अनावश्यक गतिविधियों से बचें, और दूतावास के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें। साथ ही, स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।
⚠️
All Indian Nationals who are in Tehran and not in touch with the Embassy are requested to contact the Embassy of India in Tehran immediately and provide their Location and Contact numbers.Kindly contact: +989010144557; +989128109115; +989128109109@MEAIndia
— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025
दूतावास ने उन सभी भारतीय नागरिकों से संपर्क करने की अपील की है, जो अभी तक उनके रिकॉर्ड में नहीं हैं। खासकर हाल ही में ईरान आए लोगों से कहा गया है कि वे तुरंत अपनी जानकारी साझा करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाई जा सके।
अगर आप तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, तो अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर इन हेल्पलाइन नंबरों पर साझा करें:
- +989010144557
- +989128109115
- +989128109109
यह जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय (MEAIndia) द्वारा भी साझा की गई है, जो स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
क्या हो रहा है ईरान और इजरायल के बीच?
दोनों देशों के बीच टकराव अब पांचवें दिन में पहुंच चुका है।
- ईरान में: इजरायली हमलों में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आम नागरिक, सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल हैं।
- इजरायल में: ईरानी हमलों में 24 लोगों की जान गई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
स्थिति लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में तेहरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Also Read : शेयर बाजार की रफ्तार थमी, सेंसेक्स और निफ्टी नीचे