Jamshedpur : जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत मौरबेड़ा गांव में बीते कुछ दिनों से हाथियों की लगातार आवाजाही हो रही है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर हवाई पट्टी से मौरबेड़ा गांव तक जाने वाली सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई की।
इस अभियान में गांव के कई युवा स्वेच्छा से आगे आए। उन्होंने मिलकर घास और झाड़ियों को काटकर हटाया और सुरक्षा को लेकर जरूरी एहतियात भी बरते। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि गांव के लोग सुरक्षित और निश्चिंत होकर जीवन जी सकें।
Also read: गवर्नर संतोष गंगवार ने रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, श्राद्धकर्म में कई दिग्गज भी पहुंचे…
Also read: चाकुलिया में वृद्धा की गला रेत कर हत्या, डायन बिसाही का आरोप…