Johar Live Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा की कार का तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विजय आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे। इस टक्कर में किसी को कोई चोट नहीं आई और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बोलेरो गाड़ी अचानक मोड़ गई, जिससे विजय की लेक्सस कार उससे टकरा गई। गाड़ी को हल्का नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। हादसे के वक्त विजय के साथ दो और लोग कार में मौजूद थे। घटना के बाद विजय की टीम ने बीमा प्रक्रिया के लिए स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि यह मामूली दुर्घटना थी और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
हादसे के बाद विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर फैंस को भरोसा दिलाया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने लिखा, “कार को टक्कर लगी है लेकिन हम सब ठीक हैं। सिर में थोड़ा दर्द है, लेकिन बिरयानी और नींद से सब सही हो जाएगा।”

विजय का यह पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैंस को काफी राहत मिली। एक्सीडेंट से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कार को हुए नुकसान को देखा जा सकता है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब विजय और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरें भी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई कर ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों 2026 में शादी करने की योजना बना रहे हैं।
विजय देवरकोंडा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘राउडी जनार्दन’ और ‘वीडी14’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। हाल ही में वह फिल्म ‘किंगडम’ में दिखे थे, जिसे गौतम तिन्ननुरी ने निर्देशित किया था।
Actor Vijay Deverakonda narrowly escaped injury after his Lexus was involved in a collision with a Bolero near Undavalli in Jogulamba Gadwala. He was reportedly en route to Puttaparthi when the Bolero made a sudden turn, leading to the accident. Vijay was inside the car but… pic.twitter.com/LlStHt9oRX
— SIIMA (@siima) October 6, 2025