Samastipur : बिहार के समस्तीपुर जिले में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए महिला थाना प्रभारी और सब-इंस्पेक्टर पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन की शिकायत पर अंजाम दिया गया। राजीव रंजन ने आरोप लगाया था कि एक मारपीट के मामले में महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और पुतुल कुमारी को उनके ड्राइवर के साथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि राजीव रंजन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की थी। शिकायत मिलते ही निगरानी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने के दौरान दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Read : नगर निकाय चुनाव टालने पर उच्च न्यायालय ने सरकार को मारा करारा तमाचा : बाबूलाल मरांडी