Ranchi : इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी रांची पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे रेड्डी ने प्रेस वार्ता के दौरान राज्य में विपक्षी गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, केशव महतो, और कमलेश भी उनके साथ थे।
सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान झामुमो और कांग्रेस के कई सांसद भी मौजूद थे। बी. सुदर्शन रेड्डी ने बताया कि उनका रांची दौरा विपक्षी गठबंधन की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान वह सांसदों से भी अपील करेंगे कि वे उपराष्ट्रपति चुनाव में उनके समर्थन में मतदान करें।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि महागठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है। दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा, और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
Also Read : महेंद्र पाठक के नेतृत्व में CPI करेगी झारखंड में जनता की समस्याओं पर काम…