Ranchi : दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल बैसरन, पहल्गाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है. इस हमले में 26 यात्रियों की निर्मम हत्या और कई के जख्मी होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. VHP के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे “इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल” का सुनियोजित षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि ऐसे मजहबी आतंकवाद का समूल नाश किया जाए. इस तरह की घटनाएं 1990 के आतंकवाद के काले दिनों की याद दिलाती हैं और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.”
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ VHP और बजरंग दल करेगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन : डॉ सुरेंद्र जैन (विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री)#Pahalgam #PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack #BajrangDal #trandingnews #JharkhandNews #jharkhandranchi pic.twitter.com/mfmLaw4y8W
— Johar Live (@joharliveonweb) April 23, 2025
डॉ. जैन ने आरोप लगाया कि हमले से पहले यात्रियों की पैंट उतारकर, कलमा पूछकर और आईडी चेक कर यह सुनिश्चित किया गया कि वे मुस्लिम नहीं हैं—तब उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने इसे “अमानवीय, घृणित और भारत के खिलाफ खुले युद्ध की घोषणा” करार दिया. डॉ. जैन ने सवाल उठाया कि भारत के मुस्लिम नेता इस नरसंहार पर मौन क्यों हैं. उन्होंने कहा, “वक्फ एक्ट पर देशभर में अफरा-तफरी मचाने वाले नेता इस हत्याकांड पर एक शब्द तक नहीं बोल रहे हैं. यह चुप्पी निंदनीय है.”
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 25 अप्रैल को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. झारखंड-बिहार के सहमंत्री डॉ. बिरेन्द्र साहु ने भी हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि “भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को आतंकियों का समूल नाश करना चाहिए. पाकिस्तान प्रायोजित जेहादी आतंकवादियों को भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा.” विहिप ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और उन्हें आत्मबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इस बीच पूरे देश में इस घटना को लेकर गहरा शोक और आक्रोश है. सरकार पर दबाव है कि वह आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
Also Read : IPL 2025 : पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में अबतक कौन आगे… जानिये