Johar Live Desk : पाकिस्तान के रावलपिंडी में सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल आया है। टमाटर 600 रुपये प्रति किलो और अदरक 750 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। लहसुन 400 रुपये, मटर 500 रुपये और प्याज 120 रुपये प्रति किलो है।
रावलपिंडी सब्जी मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुलाम कादिर ने बताया कि टमाटर की आपूर्ति कम होने और अफगानिस्तान से आयात बंद होने के कारण कीमतें बढ़ गई हैं। छोटे विक्रेता भी महंगी कीमतों की वजह से टमाटर, मटर, अदरक और लहसुन नहीं बेच रहे हैं।
कुछ अन्य सब्जियों की कीमतें इस प्रकार हैं

शिमला मिर्च और भिंडी: 300 रुपये प्रति किलो
खीरा: 150 रुपये प्रति किलो
लाल गाजर: 200 रुपये प्रति किलो
नींबू: 300 रुपये प्रति किलो
धनिया का छोटा गुच्छा: 50 रुपये
फलों की कीमतें भी बढ़ गई हैं
सेब: 250-350 रुपये प्रति किलो
अंगूर: 400-600 रुपये प्रति किलो
अनार: 400 रुपये प्रति किलो
अमरूद: 170 रुपये प्रति किलो
नारियल: 400 रुपये प्रति पीस
संतरा: 250-300 रुपये प्रति दर्जन
केले: 150-200 रुपये प्रति दर्जन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से यह स्थिति बनी है। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए थे, जिसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर आक्रामकता के आरोप लगाए हैं।
Also Read : गूगल मीट में आया नया Waiting Room फीचर, मीटिंग अब और सुरक्षित

