Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सितंबर को सोनारी इलाके में हुई ज्वेलरी शॉप लूट मामले के मुख्य आरोपी सूरज कुमार को पलामू जिले के हरिहरगंज से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में लूट में इस्तेमाल कार भी जब्त की गई है। सूरज कुमार, हरिहरगंज निवासी विनोद साव का पुत्र है।
यह वारदात सोनारी के परदेसीपाड़ा स्थित वर्धमान ज्वेलरी शॉप में हुई थी, जहां आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की पहचान की।
जांच में पता चला है कि हरिहरगंज और बिहार सीमा क्षेत्र के दो और युवक भी इस वारदात में शामिल थे। फिलहाल पुलिस सूरज कुमार से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Also read:जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, अपराधियों ने की तीन राउंड फा’यरिंग