Ranchi : राजधानी रांची में आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (PT) शुरू हो चुका है। प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शहर के 48 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 21,800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा दो पालियों में हो रही है — पहली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। परीक्षार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की हिदायत दी गई थी, जिसका अच्छे से पालन हुआ।
सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की सघन जांच की गई। मोबाइल, घड़ी, ईयरफोन जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया। परीक्षा के दौरान नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयुक्त कार्यालय में सुबह 7 बजे से कंट्रोल रूम सक्रिय रहा।
परीक्षा की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया, जिनमें ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन, पर्यटन सचिव मनोज कुमार और स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर अनधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई, जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Also Read : छात्राओं से छेड़खानी के बाद बवाल, DM-SP तक को आना पड़ा स्पॉट
Also Read : दो ट्रकों की भीषण टक्कर, ट्रक चालकों की मौ’त
Also Read : चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल
Also Read : वायरल तस्वीर पर तेज प्रताप का खुलासा, क्या दी सफाई… जानिए
Also Read : IPL 2025 : दिल्ली में SRH और KKR के बीच लीग मुकाबला आज… जानें पिच और मौसम का हाल
Also Read : जसीडीह में निर्माणाधीन स्लैब गिरने से पांच मजदूर घायल
Also Read : झारखंड में JPSC मुख्य परीक्षा के रिजल्ट पर भाजपा ने उठाया सवाल, कहा- आरक्षित श्रेणियों का उल्लेख क्यों नहीं?
Also Read : राहुल गांधी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, 26 को चाईबासा कोर्ट में पेश होने का आदेश