Johar Live Desk : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड :
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध “UPSC CSE Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी :
- परीक्षा की तारीख : 25 मई 2025
- भर्ती पदों की संख्या : सिविल सेवा (IAS, IPS, IFS आदि) : 979 पद; भारतीय वन सेवा (IFS) : 150 पद
इन जानकारियों को एडमिट कार्ड में जरूर चेक करें :
- परीक्षा का नाम और तारीख
- परीक्षा का समय और केंद्र
- उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, फोटो और सिग्नेचर
- परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस
- केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा :—
- प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- साक्षात्कार (Interview)
अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें तीनों चरणों के अंकों की गणना की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Also Read : विदेश मंत्री एस. जयशंकर अब बुलेटप्रूफ कार से करेंगे सफर