Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक छह साल की बच्ची के अपहरण के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान झारखंड के गढ़वा जिले के 29 वर्षीय चंद्रेश कुमार बैठा के तौर पर की गई है। सर्किल ऑफिसर (सीओ) अमित कुमार ने बताया कि घटना रविवार को पिपरी थाना क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर कथित तौर पर अपहरण किया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन मामला दर्ज किया और बच्ची को कुछ ही घंटों में सुरक्षित बचा लिया। सीओ के अनुसार, सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिपरी थाना क्षेत्र के ढोकी नाला के पास आरोपी को घेर लिया। घिरने पर चंद्रेश ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस की गोलीबारी में उसके दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए। घायल आरोपी का इलाज म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Also read : ICC रैंकिंग : सिकंदर रजा बने नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर, श्रीलंकाई खिलाड़ियों की भी छलांग
Also read : BJP के नेता जब गालियां देते हैं तब पीएम कहां होते है : तेजस्वी यादव