Ranchi : झारखंड में टीएसपीसी नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर नगीना को उत्तर प्रदेशी की एटीएस ने गिरफ्तार किया है। यूपी में भी नगीना के खिलाफ नक्सल और अपराधिक मामले दर्ज है। यूपी एटीएस की टीम ने इस मामले की जानकारी झारखंड पुलिस को दी है। इस मामले में झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने कहा कि नगीना की गिरफ्तारी एटीएस की टीम द्वारा किया गया है। पलामू में बीते दिनों हुए मुठभेड़ में नगीना भी मौजूद था, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था। गिरफ्तार नक्सली नगीना गढ़वा जिला का रहने वाला है।
3 सितंबर मनातू मुठभेड़ का मौजूद था नगीना
पुलिस के अनुसार बीते 3 सितंबर को मनातू में हुए मुठभेड़ में नगीना भी था। घायल बॉडीगार्ड ने भी यह जानकारी वरीय अधिकारी को दी। हालांकि, इस घटना में पलामू जिला बल के दो जवान शहीद हुए थे। इसके बाद 17 सितंबर को दोबारा पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के सिलदिली के इलाके में सुरक्षाबल एवं टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इसमें में नगीना बच निकला था। जबकि, इस मुठभेड़ में पांच लाख का दूसरा इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था।
सिलफिली मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश से भाग निकला था नगीना
बताया जाता है कि सिलफिली मुठभेड़ में नगीना उत्तर प्रदेश के लखनऊ इलाके से भाग गया था। उत्तर प्रदेश में भी नगीना पर नक्सली एवं अन्य अपराधी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। उत्तर प्रदेश एटीएस भी नगीना को लंबे वक्त से तलाश कर रही थी।
Also Read : यूपी एटीएस ने पकड़ा झारखंड के टीएसपीसी नक्सली नगीना को, पलामू मुठभेड़ के बाद बच निकला था जंगल से