Hazaribagh : हजारीबाग में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के “मेरा युवा भारत” के तहत ‘विकसित भारत पदयात्रा और सरदार @150 यूनिटी मार्च 2025’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विनोबा भावे विद्यालय के विवेकानंद सभागार से हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि ‘अनेकता में एकता’ ही भारत की असली पहचान है। मंच से सभी ने ‘देश सर्वोपरि’ का संकल्प भी दोहराया।
इसके बाद यूनिटी मार्च विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ हजारीबाग के कई नागरिक भी शामिल हुए। मार्च के दौरान हाथों में तिरंगा लहराया गया और “भारत–श्रेष्ठ भारत”, “एकता में शक्ति”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारे लगे।

मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता सरदार पटेल के नेतृत्व का परिणाम है और सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लेना चाहिए। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि युवा ही भारत का भविष्य हैं, और यदि वे सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लें, तो विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है।
Also Read : पुलिस की चेकिंग में पकड़ा गया अपराधी, अवैध हथियार बरामद

