गिरिडीह : सेंट्रल जेल के सिपाही को गोली मारने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

गिरिडीह। गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मोहनपुर सेंट्रल जेल के सिपाही शशिभूषण सिंह को गोली मारने मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। दोनों युवकों को मुफ्फसिल थाना इलाके के तुरुकडीहा गांव से दबोचा गया है। एसपी गिरिडीह अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना पर अपराधियों को दबोचा गया है।
गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपनी संलिप्ता की बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने ही जेल के सिपाही शशिभूषण सिंह पर उसके ही लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग की थी। फिलहाल मुफ्फसिल थाना पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बता दें कि सिपाही शशिभूषण व एक अन्य पुलिस जवान के साथ मोहनपुर में शराब दुकान पर इन युवकों का कुछ विवाद हुआ था। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों युवक सिपाही को देख लेने की धमकी देकर शराब दुकान से तो चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अजीडीह पेट्रोल पंप के समीप सिपाही और उसके साथ के जिला पुलिस बल के जवान से भिड़ गए। इसी दौरान एक ने शशिभूषण की लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उन पर गोली चला दी और मौके से भाग गया था।