Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई माछिल सेक्टर और दुदनियाल क्षेत्र में हुई, जहां संदिग्ध हलचल देखी गई थी। सेना ने बताया कि आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में थे। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
संदिग्ध हलचल पर त्वरित एक्शन
सेना के बयान के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7 बजे LoC पर संदिग्ध गतिविधि नजर आई। भारतीय जवानों ने इसे गंभीरता से लिया और गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकी मारे गए। आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट हैं। आतंकवाद प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
आतंक के मददगारों पर कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों में घाटी में बदलाव आया है। जमीनी स्तर पर आतंकियों के सहयोगियों की पहचान कर उन्हें निशाना बनाया गया। पहलगाम हमले के आरोपी आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म किया गया। आतंकवाद को फंडिंग देने वाले संगठनों की जड़ें खोद दी गई हैं। सुरक्षा बल सीमा पार से आतंक फैलाने की हर साजिश को नाकाम करने में जुटे हैं।

श्रीनगर में प्रतिबंधित संगठनों पर छापे
श्रीनगर पुलिस ने सोमवार को जमात-ए-इस्लामी (JeI) और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आतंक और अलगाववादी नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इसका मकसद घाटी में आतंक की पारिस्थितिकी को ध्वस्त करना है। समर्थक नेटवर्क और फंडिंग सिस्टम को लक्ष्य बनाया जा रहा है। इससे आतंकवाद के सहयोगी ढांचे को कमजोर किया जाएगा।
Also Read : सोने-चांदी के दामों में फिर तेजी, धनतेरस पर 1,30,000 तक पहुंचने की उम्मीद