Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों के चलते दो विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बर्खास्त किए गए SPO अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अब्बास पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण गिरफ्तार हो चुके थे।
कठुआ की SSP मोहिता शर्मा ने दोनों SPO को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर आतंकवादियों को सहायता प्रदान करने का आरोप है।
Also Read : ATS के शिकंजे में तीन आतंकी, देश के कई इलाकों में हमले की थी योजना


