Ranchi : रांची के जयपुर फुट, बरियातू रांची सेंटर में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शमशेर आलम, उपाध्यक्ष झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, ने दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए।
शमशेर आलम ने कहा कि इस प्रकार की सेवा से बड़ी आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होंने लोगों से ऐसे संस्थानों की मदद करने की अपील की और शिविर के आयोजन में सहयोग देने वाले पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
सहायक उपकरणों का वितरण भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से किया गया। शिविर में कान की मशीन, वॉकर, कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, केलीपर, बैसाखी और वॉकिंग स्टिक सहित अन्य उपकरण निशुल्क प्रदान किए गए। रांची और अन्य जिलों से लगभग 40 दिव्यांग और जरूरतमंद लोग इस शिविर में शामिल हुए।

दिव्यांग समाजसेवी अफरोज अंसारी ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में आर.एस. अग्रवाल सहित संस्था के चेयरमैन ललित केडिया, रतन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सूरज कुमार, रानी कुमारी, रितेश कुमार, राशिद जमील, अतिकूर रहमान, आजाद अंसारी, मो. एाजाज, राशिद अहमद, मुजम्मिल अंसारी और फिरोज अख्तर समेत कई समाजसेवी उपस्थित थे।
Also read:जमशेदपुर में अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त…
Also read:नामांकन दाखिल करने पहुंचे विधायक पर 20 साल पुराना रेल रोक मामला भारी पड़ा…