Bhojpur : भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में मंगलवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनकी देखरेख में उपचार कर रहे हैं।
घायल व्यक्तियों में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी 60 वर्षीय प्रवेश चौधरी और उनका 28 वर्षीय बेटा शिवमंगल चौधरी शामिल हैं। दूसरी बाइक पर सवार चांदी थाना क्षेत्र जलपुरा गांव के 28 वर्षीय अमित कुमार और 16 वर्षीय शिवराम कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
प्रवेश चौधरी ने बताया कि घुटने में दर्द के कारण वह अपने बेटे शिवमंगल के साथ नारायणपुर बाजार एक डॉक्टर से दवा लेने गए थे। गांव लौटते समय लहरिया कट चलाते हुए आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन वार्ड में रखा गया है।
Also Read : पटना सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन चुनाव, 11 पदों के लिए मतदान जारी

