Jamshedpur: जमशेदपुर में ऑटो चोरी के दो शातिर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात दोनों आरोपियों को चोरी किए गए ऑटो के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश अंसारी उर्फ राजा और राज अंसारी के रूप में हुई है, जो ओल्ड पुरुलिया रोड के बैटरी लाइन इलाके के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 स्थित एतमाद फ्लैट के सामने से ऑटो रिक्शा चुराया था। ऑटो मालिक हसीबुद्दीन खान की शिकायत पर पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू की और नेचर पार्क के पास से दोनों को चोरी किए गए ऑटो के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया।
दानिश अंसारी और राज अंसारी इलाके के कुख्यात चोर हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। दानिश के खिलाफ सीताराम डेरा और मानगो इलाके में चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि राज अंसारी मानगो थाना क्षेत्र में दो बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इनके पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।