Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो सक्रिय नक्सली नूतन गंझू और प्रेम गंझू को गिरफ्तार किया है. विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चलाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है, जिसमें स्थानीय थाना और विशेष बलों की संयुक्त टीम ने भाग लिया.
फिलहाल दोनों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. इस सफलता को सुरक्षा बल के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी.
Also Read : नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता, दो सक्रिय नक्सली गिरफ्तार
Also Read : प्राइवेट स्कूलों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अब संबद्धता के लिए नहीं देनी होगी हर साल फीस
Also Read : साउथ के मशहूर एक्टर विष्णु प्रसाद का निधन