Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच 20) पर स्थित बन्दरचुआं के पास एक छड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सेमरियावान जिले के निवासी 32 वर्षीय राम प्रकाश (पिता सुरेश राम) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ट्रक कोडरमा से पटना की ओर जा रहा था। बन्दरचुआं के पास एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और एंबुलेंस बुलाकर चालक के शव को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को खाई से बाहर निकालने का काम शुरू किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी। वहीं, परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम की बात कही गयी।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने क्षेत्र के बूथों का किया दौरा

Also Read : सर्दियों में वॉटर हीटर इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी, छोटी लापरवाही बन सकती है जानलेवा
Also Read : दिल्ली ब्लास्ट अपडेट : जांच अब NIA के हवाले, गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

