Khunti : खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। चूरगी गांव के पास खूंटी–सिमडेगा मुख्य सड़क पर लौह अयस्क लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और तुरंत आग की लपटों में घिर गया। हादसे में ट्रक चालक जलकर मौत का शिकार हो गया, जबकि खलासी गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल खलासी को रेफरल अस्पताल, तोरपा में भर्ती कराया गया है। ट्रक ओडिशा से जमशेदपुर जा रहा था।
पुलिस मौके पर, फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम और एसआई अमरेंद्र कुमार मंडल मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस द्वारा जानकारी देने के बावजूद फायर ब्रिगेड लगभग एक घंटे तक नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
चालक की पहचान नहीं, जांच जारी
एएसपी ने बताया कि मृत चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि घायल खलासी का इलाज चल रहा है। पुलिस चालक की पहचान की कोशिश कर रही है और साथ ही दुर्घटना व आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है।


