Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो चौक पुल के पास रविवार को अचानक एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। तेज रफ्तार में आने वाला ट्रक भीड़ की ओर बढ़ रहा था जिससे अफरा-तफरी मच गई। मगर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ी हाइड्रा मशीन से टकरा दिया और कई लोगों की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही ट्रक का ब्रेक काम करना बंद हुआ, सामने बाइक, कार और साइकिल सवार बड़ी संख्या में मौजूद थे। लोग घबराकर इधर-उधर हटने लगे। उसी वक्त चालक ने तुरंत ट्रक को रॉन्ग साइड मोड़ा और पुल निर्माण कार्य में लगी हाइड्रा से भिड़ा दिया।
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अगर चालक ने हाइड्रा से टक्कर न मारी होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

इन दिनों दुर्गा पूजा के कारण मानगो चौक और आसपास के इलाकों में यातायात काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति संभल गई और भारी जनहानि टल गई।
Also read:जमशेदपुर में साइबर अपराधियों ने ATM कार्ड बदलकर उड़ाए 70 हजार रुपये…