Jamshedpur: झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद शनिवार को उनका पार्थिव शरीर घाटशिला लाया गया। जैसे ही उनका शव घाटशिला पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों की आंखें नम हो गईं। एचसीएल मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर देखने हजारों की भीड़ उमड़ी। समर्थकों और स्थानीय लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
रामदास सोरेन पिछले दिनों अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बाथरूम में फिसल कर घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें पहले टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया, फिर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की रात उनका निधन हो गया। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची एयरलिफ्ट कर लाया गया। विधानसभा परिसर में उन्हें राजकीय श्रद्धांजलि दी गई, इसके बाद सड़क मार्ग से शव घाटशिला पहुंचाया गया।
यात्रा के दौरान जमशेदपुर के पारडीह चौक और डिमना चौक पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और “रामदास सोरेन अमर रहें” के नारे लगाए। घाटशिला में श्रद्धांजलि के बाद उनका शव घोड़ाबांधा स्थित पैतृक आवास लाया गया, जहां झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ अंतिम दर्शन को व्याकुल रही।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, विधायक समीर मोहंती और संजीव सरदार समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। सभी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।