Patna : गर्मी की छुट्टियों में बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर राहत भरी सौगात दी है. दिल्ली से बिहार की ओर भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों को सुगम यात्रा का विकल्प देने के लिए रेलवे ने आनंद विहार-जोगबनी समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 11 जुलाई 2025 तक हर शुक्रवार रात 11:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से होगा, जो तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे जोगबनी स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 04073 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 25 मई से 13 जुलाई 2025 तक हर रविवार सुबह 9:30 बजे जोगबनी से चलेगी और अगले दिन शाम 4:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
ट्रेन का रूट और स्टॉपेज
यह स्पेशल ट्रेन बिहार में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सके. इसके मुख्य स्टॉपेज होंगे :
- छपरा जंक्शन
- हाजीपुर जंक्शन
- शाहपुर पटोरी
- बरौनी जंक्शन
- बेगूसराय
- खगड़िया जंक्शन
- नवगछिया
- कटिहार जंक्शन
- पूर्णिया जंक्शन
- अररिया
- फारबिसगंज जंक्शन
यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत
इस विशेष ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है, ताकि मध्यम वर्गीय यात्रियों को भी आरामदायक यात्रा मिल सके. रेलवे प्रशासन का मानना है कि समर सीजन में इस तरह की अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन यात्रियों की भीड़ को काफी हद तक नियंत्रित करेगा और उन्हें समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगा.
Also Read : ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस से बाहर हुए कई दिग्गज, अब इन खिलाड़ियों में होगी असली टक्कर