Saraikela: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के शहरबेड़ा छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पूजा का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब एक ही परिवार के तीन लोग नदी में डूब गए। इनमें 14 वर्षीय आर्यन यादव का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह और 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश जारी है। यह मामला बीते शाम का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संध्या अर्घ्य के दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। कुछ बच्चे नदी में नहा रहे थे, तभी आर्यन अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए उसके दो परिजन भी नदी में कूद पड़े, लेकिन वे भी तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और पूजा का माहौल चीख-पुकार में बदल गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, गोताखोरों की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। चांडिल थाना पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक दो लापता लोगों की तलाश जारी थी। उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत भी घटनास्थल पर पहुंचे। उपायुक्त ने बताया कि यह घाट पहले से ही डेंजर जोन घोषित था, इसके बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लापता लोगों की जल्द से जल्द खोज है और घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरबेड़ा घाट पर यह कोई नई घटना नहीं है। हर साल सुरक्षा के वादे किए जाते हैं, लेकिन त्योहार के दौरान भी पर्याप्त तैयारी नहीं होती। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। श्रद्धालु प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि चेतावनियों के बावजूद हर साल ऐसे हादसे आखिर क्यों दोहराए जाते हैं।


