Jamshedpur : झारखंड के नगर निकायों में कचरा उठाव को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब नगर विकास विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आदित्यपुर नगर निगम समेत पूरे राज्य के निकायों की कचरा गाड़ियों में जल्द ही वाहन ट्रैकिंग सिस्टम और आरएफआईडी (RFID) लगाया जाएगा।
नगर विकास विभाग के सचिव सूरज कुमार ने एक पत्र जारी कर सभी निकायों को यह व्यवस्था शीघ्र लागू करने का निर्देश दिया है। इस तकनीक के माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कचरा वाहन समय पर पहुंच रहा है या नहीं और किस जगह से कचरा उठाया गया है।
घर-दुकानों पर भी लगेगा RFID टैग
हर घर और दुकान पर RFID टैग लगाया जाएगा और कचरा वाहन में RFID रीडर रहेगा, जिससे कचरा उठाव की जानकारी डिजिटल रूप से दर्ज हो सकेगी। इस प्रक्रिया से कचरा संग्रहण का पूरा रिकॉर्ड तैयार होगा और रोजाना इसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी। महीने के अंत में रिपोर्ट नगर निगम को भेजी जाएगी।
आदित्यपुर में राजस्व शिविर की शुरुआत शनिवार से
राजस्व बढ़ाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम ने शनिवार से प्रत्येक वार्ड में राजस्व शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविरों से नगर निगम को आय में इजाफा होने की उम्मीद है।
Also Read : वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने पर सियासी बवाल, तेजस्वी यादव का नाम भी कटा
Also Read : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेगी सुविधा, ATVM से टिकट लेना होगा आसान
Also Read : आज 5 घंटे देरी से चलेगी रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस