Ranchi : झारखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जगह-जगह जलजमाव से यातायात प्रभावित हुआ है और लोग जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने में भी हिचक रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को घरों के अंदर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पिछले आठ दिनों में झारखंड में 440.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 175.4 मिमी अधिक है। रांची में इस दौरान 675.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि यहां आमतौर पर इस समय तक सिर्फ 273.2 मिमी बारिश होती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 12 जुलाई से एक बार फिर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख सकता है। फिलहाल यह सिस्टम उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है, जिससे झारखंड में दो दिन राहत मिल सकती है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में नया दबाव बन रहा है, जिससे फिर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Also Read : लातेहार में अपराधियों ने फूंक डाला हाइवा, राहुल दुबे ने ली जिम्मेदारी