Koderma : कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। पिपचो चौक के पास सुबह लगभग पांच बजे मवेशियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान गुरपा निवासी 28 वर्षीय संजय भुइयां, 35 वर्षीय रामावतार भुइयां और पिपचो निवासी 35 वर्षीय सुरेश भुइयां के रूप में हुई है। तीनों युवक मरकच्चो से झुमरीतिलैया की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सुरेश भुइयां की स्थिति गंभीर बताई गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं, संजय और रामावतार का इलाज फिलहाल कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक पिकअप वाहन को पकड़कर जयनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा पकड़े गए पिकअप वैन से हुआ या किसी अन्य वाहन से।