Johar Live Desk : गुजरात ATS ने अहमदाबाद के अडालज इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ATS के अनुसार, ये लोग आतंकवादी हथियार इकट्ठा करने और देश के विभिन्न हिस्सों में हमले करने की योजना बना रहे थे। तीनों अलग-अलग आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े हैं। एटीएस अब उनसे आगे की पूछताछ कर रही है।
कुछ महीने पहले भी गुजरात में ATS ने अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था। ये सभी फेक करेंसी का कारोबार करने और आतंकवादी विचारधारा फैलाने में शामिल थे। एटीएस के मुताबिक, ये चारों लंबे समय से आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े थे और सोशल मीडिया के जरिए अल-कायदा के संपर्क में थे।
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई थी। एटीएस के डीआईजी ने बताया कि मोहम्मद फाइक पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को बढ़ाने की बात कर रहा था। इसके बाद ये सभी एटीएस की नजर में आए थे।

Also Read : पत्नी पर पहले किया हथौड़े से वार, फिर चाकू से गो’द डाला, आरोपी पति गिरफ्तार
Also Read : अब घर बैठे भेजें पार्सल, डाक विभाग ने बिहार में शुरू की ‘क्लिक एन बुक’ सेवा

