जमशेदपुर: जमशेदपुर के स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उलीडीह थाना क्षेत्र के रुपेश दुबे उर्फ राहुल (26), एमजीएम हिलव्यू कॉलोनी निवासी शांतनु कुमार (24) और उलीडीह रिपीट कॉलोनी के नंदलाल सिंह उर्फ बंटी (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
एसएसपी किशोर कौशल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उलीडीह थाना क्षेत्र के एक स्क्रैप कारोबारी को इन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रंगदारी देने का दबाव बनाया था। जब कारोबारी ने रंगदारी देने से इनकार किया तो उसकी दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उलीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है और ये पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Also read: चार्टर्ड एकाउंटेंसी 2025 की परीक्षाएं स्थगित, ICAI ने की घोषणा…
Also read: Breaking राजौरी पर पाकिस्तान ने किया आतंकी हमला….