Latehar : लातेहार की चंदवा पुलिस ने PLFI के तीन कुख्यात उग्रवादियों को गिरप्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में चंदवा निवासी संतोष उरांव, लोहरदगा कुडू निवासी बालक राम और बालूमाथ निवासी आशीष उरांव शामिल है। इन लोगों को चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल से दबोचा गया है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, सात जिंदा गोलियां और सात मोबाइल फोन जब्त किया है। इस बात का खुलासा आज यानी गुरुवार को DSP अरविंद कुमार ने किया।
DSP अरविंद कुमार ने मीडिया को बताया कि लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव को इंफॉर्मेशन मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा गांव के पास जंगल में कुछ उग्रवादी जुटे हैं। किसी हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई और उग्रवादियों को दबोचने के वास्ते रेड मारी गयी। पुलिस की टीम ने बताये गये लोकेशन पर चारों ओर से घेराबंदी कर तीन उग्रवादियों को धर दबोचा। तलाशी के दरम्यान गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो देसी बंदूक और गोलियां सहित अन्य सामान बरामद हुए।
DSP ने बताया कि लोगों को डरा-हड़का कर उनसे रंगदारी वसूलना इन उग्रवादियों की फितरत है। धराये उग्रवादियों के खिलाफ लातेहार जिले के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्हीं अपराधियों ने बीते दिनों चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव में रंगदारी के लिए ईंट भट्ठा और क्रेसर के पास गोलीबारी की थी। पुलिस को इनकी कई दिनों से तलाश भी थी। PLFI के इन उग्रवादियों को दबोचने में DSP अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार, अरविंद कुमार सिंह, श्रवण कुमार और राकेश कुमार महतो की भूमिका सराहनीय रही।
Also Read : चूल्हे की चिंगारी ने छीन ली तीन मासूम बहनों की जिंदगी