Lohardaga : झारखंड के लोहरदगा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में 47 वर्षीय लक्ष्मण नगेसिया, उनकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और उनका 9 वर्षीय बेटा रामविलास नगेसिया शामिल हैं। घटना पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव से सामने आई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
वारदात की फैली खबर के बाद किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। तीनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने हत्या की पुष्टि की, लेकिन इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के समय घर में थे चार लोग
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में चार लोग मौजूद थे। हत्यारों ने तीन लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक महिला को कमरे में बंद कर दिया गया। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। स्थानीय लोग इस हत्याकांड के पीछे डायन-बिसाही और अंधविश्वास को कारण बता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इलाके में दहशत
इस घटना के बाद केकरांग और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने की बात कही जा रही है।
Also Read : जंगली हाथियों का हमला, एक ग्रामीण की दर्दनाक मौ’त