Jamtara : कई राज्य के लोगों को चूना लगा रहे तीन साइबर अपराधियों को जिला साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को साइबर अपराध थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बावत खुलासा किया गया। बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि० चन्द्रमणि भारती के नेतृत्व में पु०अ०नि० वैभव सिंह, पु०अ०नि० बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत केन्दुआटॉड मोड़ से कुछ दूर पर जंगल एवं झाड़ी के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए तीन साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार साइबर अपराधी आरिफ अंसारी ग्राम बोरवा, प्रहलाद दास,अजय दास दोनों ग्राम लोकनियाँ तीनों थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड, मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 17 फर्जी सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड और तीन मोटरसाइकिल जप्त किए गए। बताया कि एक्सिस बैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल पर एपीके फाईल भेजकर उनके मोबाईल में डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना इन अपराधियों का मुख्य कार्य शैली है गिरफ्तार अपराधी यो का कार्य क्षेत्र मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि रहा है।
Also read: JPSC रिजल्ट पर सियासत हुई गरम, भाजपा ने उठाए पारदर्शिता पर सवाल…
Also read: झामुमो प्रखंड समिति की बैठक सम्पन्न, धरना-प्रदर्शन को लेकर बनी रणनीति…
Also read: देश में लगातार फैल रहा है कोविड19, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मामले आये सामने…
Also read: झारखंड में परीक्षा घोटालों पर NHRC सख्त, बसंत महतो की शिकायत पर जांच के आदेश…
Also read: केंद्रीय एजेंसियों का अधिकारी बताकर करते थे साइबर ठगी, तीन गिरफ्तार