Ranchi : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक से लूटपाट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस लूट में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और कुल 9 ई-रिक्शा भी बरामद किए गए हैं, जिनमें से 8 अन्य मामलों में चोरी किये गये थे। पीड़ित दीना नाथ महतो ने बीते 18 जुलाई को अरगोड़ा थाना में शिकायत दरेज कराया था। दर्ज शिकायत में बताया था कि वह सुबह करीब 8 बजे अपने ई-रिक्शा से दो सवारियों को उनके बताए पते पर छोड़ने गया था। लेकिन दोनों सवारी उसे सुनसान जगह पर ले गए। वहां उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधकर न सिर्फ उसका मोबाइल और कैश लूटा, बल्कि ई-रिक्शा भी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर DIG सह SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी अमित कुमार के नेतृत्व और DSP हटिया प्रमोद मिश्रा की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने मो सद्दाम को उठा लिया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली और अपने साथी मो अल्फाज अंसारी का भी नाम उगल दिया।
दोनों की निशानदेही पर न केवल लूटा गया ई-रिक्शा और मोबाइल बरामद किया गया, बल्कि पहले लूटा गया E-Rikshaw खरीदने वाले जॉन सोलोमन के पास से कुल 9 ई-रिक्शा जब्त किए गए। इनमें से 8 ई-रिक्शा अन्य मामलों में चोरी के पाए गए। फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों – मो. सद्दाम, मो. अल्फाज अंसारी और जॉन सोलोमन को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।
Also Read : ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी ढेर, M4 कार्बाइन, AK-47 और 17 राइफल ग्रेनेड बरामद
Also Read : BMW से टक्कर में घायल युवक की मौत, 5 साल की बच्ची की मौके पर ही हुई थी मौ’त…
Also Read : मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला धराया, पहले भी कई नेताओं को धमका चुका है फोन पर