Jamshedpur : जमशेदपुर में सोमवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के ठेकेदार एपी सिंह के ऑफिस में तीन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना कैनरा बैंक के पास स्थित ऑफिस में करीब दोपहर 2 बजे हुई। मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह रकम लेबर पेमेंट के लिए ऑफिस में रखी गई थी। उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ऑफिस में मौजूद दो स्टाफ को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए कैश बैग छीन लिया। लूट के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। भागते समय उन्होंने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Also Read : झारखंड सरकार दे रही है निःशुल्क आवासीय कोचिंग, 19 नवंबर तक करें आवेदन
Also Read : BREAKING : नामकुम में रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख का अवैध विदेशी शराब जब्त
Also Read : घाटशिला उपचुनाव पर CCTV और वेबकास्टिंग से रहेगी कड़ी नजर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

