Johar Live Desk : दिवाली का त्योहार नजदीक है और इसी के साथ शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर निवेशकों के बीच उत्साह तो है, लेकिन इस बार तारीख और समय को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
हर साल की तरह इस साल भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा, लेकिन खास बात यह है कि इस बार ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को होगी, जबकि अधिकतर जगहों पर दिवाली की छुट्टी 20 अक्टूबर को घोषित की गई है।
इस बार दोपहर में होगा ट्रेडिंग
आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम के समय होता है, लेकिन इस बार पहली बार दोपहर में इसका आयोजन किया जा रहा है। NSE और BSE ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

- मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग (21 अक्टूबर 2025)
- प्री-ओपन सेशन: दोपहर 1:30 PM से 1:45 PM
- मुख्य ट्रेडिंग सेशन: दोपहर 1:45 PM से 2:45 PM
- क्लोजिंग सेशन: 2:45 PM से 3:05 PM
- ट्रेड नोटिफिकेशन समाप्त: 2:55 PM तक
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व?
मुहूर्त ट्रेडिंग एक शुभ अवसर माना जाता है, जो दिवाली के दिन एक घंटे के लिए होता है। इसे हिंदू नववर्ष की शुरुआत माना जाता है और इस दौरान निवेश करना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
कई निवेशक लक्ष्मी पूजन के बाद नए शेयर खरीदकर इस परंपरा का पालन करते हैं।
पिछले साल का प्रदर्शन
पिछले वर्ष संवत 2081 के मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 354 अंक और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़ा था। आईटी, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई थी।