Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने चतरा जिले के टंडवा स्थित डामाहा बागी पावर सब-स्टेशन में हुए हादसे के संबंध में कहा कि “यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि व्यवस्था की विफलता है। रात में अकेले लाइनमैन से ड्यूटी कराना नियमों और मानवता दोनों का उल्लंघन है।” उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या है मामला :
बीते 8 जून की रात आउटसोर्स लाइनमैन उदय कुमार की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने साथी कर्मी आनंद कुमार पर जबरन ड्यूटी पर बुलाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग का भी प्रमाण मौजूद है। जिसने बिजली विभाग की कार्य-सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने एक बयान जारी कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखी है।
श्रमिक संघ की प्रमुख मांगें :
- उच्च स्तरीय न्यायिक जांच समिति का गठन किया जाए
- आरोपी कर्मी आनंद कुमार को निलंबित कर एफआईआर दर्ज हो
- मृतक के परिवार को ₹50 लाख मुआवजा और पत्नी को स्थायी नौकरी दी जाए
- आउटसोर्स कर्मियों की कार्य स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की जांच हो
- नाइट शिफ्ट में अकेले ड्यूटी पर रोक लगाई जाए
संघ की चेतावनी:
संघ ने कहा कि यह केवल एक मौत नहीं, बल्कि श्रमिक की गरिमा पर हमला है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी। वहीं उदय कुमार के परिजनों और सहयोगियों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर उचित सुरक्षा और सहयोग होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
Also Read : गजब कर डाला, फर्जी थाना खोल ठग लिया 500 से ज्यादा लोगों को
Also Read : इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी ह’त्याकां’ड का खुलासा : पत्नी सोनम निकली सूत्रधार, गाजीपुर से हुई गिरफ्तार