Johar Live Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में चल रहे एक मामले को अब लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले की आगे की सुनवाई लखनऊ की विशेष अदालत में होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ ने याचिकाकर्ता की स्थानांतरण अर्जी पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया।
यह मामला भाजपा कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर किया गया है। उन्होंने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर आपराधिक परिवाद दाखिल किया था, जिसकी सुनवाई अब तक रायबरेली की विशेष अदालत में चल रही थी। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में दलील दी थी कि रायबरेली में उन्हें जान का खतरा है और स्थानीय परिस्थितियों के कारण निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो पा रही है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने मामले को लखनऊ की विशेष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की थी।
Also Read : DC के जनता दरबार में सुनी गई फरियादें, 15 दिनों में कार्रवाई के आदेश


