Johar live desk: भाजपा नेता नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास 8 से 9 फोन किए गए, वहीं उनके पति रवि राणा को भी धमकी भरे फोन रिसीव हुए। नवनीत राणा के एक करीबी ने बताया कि पाकिस्तानी नंबर से अलग-अलग फोन आए थे।
फिलहाल भाजपा नेता नवनीत राणा की तरफ से मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर कराया जा रहा है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा, ‘हिंदू शेरनी तू कुछ दिनों की मेहमान है, ना तेरा सिंदूर बचेगा और न सिंदूर लगाने वाला।’ फिलहाल मुंबई पुलिस दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच करेगी।
कौन हैं नवनीत?
नवनीत कौर राणा एक पूर्व अभिनेत्री और राजनेता हैं। उनका जन्म मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ, और उनके पिता सेना में अधिकारी थे। उन्होंने राजनीति से पहले तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है। उन्होंने 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। साल 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती से लोकसभा चुनाव जीता, जिसमें कांग्रेस और NCP ने समर्थन दिया। 2024 में बीजेपी के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस से हार गईं। वह अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं।
कौन हैं रवि राणा?
रवि, नवनीत के पति हैं। वह अमरावती के बडनेरा से विधायक हैं। उन्होंने अमरावती कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की। वह 2009, 2014 और 2019 में बडनेरा से विधायक चुने गए। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। नवनीत और रवि की मुलाकात 2009-2011 के बीच बाबा रामदेव के योग शिविर में हुई, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली। रवि और नवनीत दोनों ही अपने बयानों और हिंदूवादी छवि की वजह से चर्चा में रहते हैं।
Also read: आपसी विवाद में युवक की हत्या कर आरोपी ने किया आत्मसमर्पण