Ranchi : रांची के हटिया थाना क्षेत्र में 28 जुलाई 2025 को एक 72 वर्षीय बुजुर्ग से झोला चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। झोले में 47,000 रुपये नकद और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल था। गिरफ्तार चोरों में परवेज आलम (35 वर्ष) और जावेद अख्तर (45 वर्ष) शामिल हैं। दोनों डोरंडा के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने ₹47000 कैश, पीले रंग का ओप्पो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी, दो काले रंग के हेलमेट और काली फुल बांह की शर्ट जब्त की है।
प्रेमनगर सिंहमोड़, हटिया के रहने वाले पीड़ित अंजनी कुमार चौधरी ने डोरंडा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसे निकाले थे। उक्त पैसों को उन्होंने अपने झोले में रख दिया था। वापसी में सिंहमोड़ के पास अदिति स्वीट्स दुकान पर समोसा खरीदने के लिए झोला दुकान के बाहर रख दिया। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने झोला गायब कर दिया। इस मामले में जगरनाथपुर थाना में कांड संख्या 301/25, धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें दो लोगों को एक स्कूटी पर घटना को अंजाम देते देखा गया। गुप्त सूचना के आधार पर बिरसा चौक के पास रॉसो होटल के आगे चेकिंग अभियान में ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी पर दो संदिग्धों को पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी के 47000 रुपये, मोबाइल, स्कूटी और घटना के समय पहना गया काला शर्ट व दो हेलमेट बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि इसी गैंग ने 24 दिसंबर 2024 को एक बुजुर्ग महिला से भी डोरंडा एसबीआई शाखा से पैसे निकालने के बाद झोला छीना था।
Also Read : अलमारी से मां के जेवर चुराकर बेच दिया दोस्तों को, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने बेटा सहित तीन को दबोचा