Ranchi : झारखंड में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले चार दिनों में राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि यह ठंडक पूरे राज्य में नहीं महसूस की जाएगी. मौसम विभाग ने साफ किया है कि कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है, लेकिन कुछ इलाके अब भी गर्मी से बेहाल रहेंगे.
रांची स्थित मौसम केंद्र ने 15 से 19 मई तक झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में तेज हवाएं चलेंगी, जबकि कई इलाकों में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों को मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार 16 मई को उत्तर-पश्चिम झारखंड को छोड़कर बाकी हिस्सों में गरज-बरस के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. वहीं 17 मई को एक बार फिर उत्तर-पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष झारखंड में वज्रपात और आंधी-तूफान का खतरा बना रहेगा. 18 मई को पूरे राज्य में तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.
इन जिलों में बरकरार रहेगी गर्मी
16 मई को देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. वहीं पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जैसे जिलों में भी फिलहाल गर्मी से खास राहत मिलने की संभावना नहीं है.
लू से सावधान रहें
बीते दिनों झारखंड के विभिन्न हिस्सों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिससे लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं. हालांकि अब मौसम में बदलाव के संकेत मिलने से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ लोगों को राहत मिलेगी.
Also Read : लातेहार में फा’यरिंग की आजाद सिरकार ने ली जिम्मेदारी, प्रेस रिलीज जारी कर क्या बोला… देखें